मेजर क्रिकेट लीग में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने डेवॉन कॉन्वे (Video)

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (15:30 IST)
अमेरिका में खेली जा रही  Major Cricket League मेजर क्रिकेट लीग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Devon Conway डेवॉन कॉन्वे ने अर्धशतक जड़ दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार से शुरु हुई इस लीग में यह पहला अर्धशतक है। पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजलीस नाइट राइडर्स के बीच खेला गया।

यह पहली बार नहीं है जब डेवॉन कॉन्वे के नाम के आगे पहली बार अर्धशतकीय पारी लिखी हो। इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार अर्धशतक बनाने का गौरव प्राप्त किया था।

डेवॉन कॉन्वे का आईपीएल 2022 भी खासा बेहतरीन गया। विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे इस लीग के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। उन्होंने 16 मैचों में 51 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 672 रन बनाए थे। वह शतक बनाने में तो कामयाब नहीं हु थे लेकिन इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी खेली थी।

CONWAY RAISES HIS BAT!

With a HUMONGOUS SIX overcorner, he scores the first HALF-CENTURY of #MLC2023...

But unfortunately, he's dismissed the next ball!

(13.3) pic.twitter.com/UvyMuyIu0s

— Major League Cricket (@MLCricket) July 14, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी