भारतीय कप्तान ने कहा कि मुकाबले में बहुत-सी चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। हमारे गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए, जो अंत में हम पर भारी पड़े। 250 के आसपास का स्कोर पीछा करने के लिहाज से कतई आसान नहीं कहा जा सकता लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से पीछा किया। हम हमेशा मुकाबले में रहे। हालांकि अंत में जीत हासिल न कर पाना जरूर निराशाजनक रहा।