पुलिस में दर्ज धोनी की शिकायत के मुताबिक होटल में आग लगने पर वहां के कर्मचारियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि उसके बाद से उनके 3 मोबाइल फोन नहीं मिल रहे। इन फोनों में टीम इंडिया और बीसीसीआई से जुड़ी कई चीजें थी। पुलिस मामला दर्ज कर लिया इन मोबाइलों की खोज में जुट गई और जल्द ही यह फोन बरामद कर लिए गए।