धोनी के पुराने मित्र और बंगाल के पूर्व क्रिकेटर सुभोमोय दास की फ्रेंड्स अकादमी ने पूर्व कप्तान को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग सलाहकार नियुक्त किया है जिसके तहत वह अकादमी के बच्चों को बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग तक के गुर सिखाएंगे। अकादमी ने कहा है कि वह अप्रैल के पहले सप्ताह से इस परियोजना पर काम करना शुरु कर देंगे।
सुभोमोय ने बुधवार को संवादाता सम्मेलन में कहा,'धोनी की यह इच्छा थी कि बंगाल में क्रिकेट स्कूल की शुरुआत की जाए। उन्होंने मुझसे कहा था कि एक ऐसी परियोजना की शुरुआत की जाए जहां बच्चे पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट भी सीख सके। इस परियोजना को पहले रांची में शुरु करने की योजना थी लेकिन पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे बंगाल में शुरु किया जाएगा।' सुभोमोय ने कहा कि इस परियोजना पर काम करने के लिए गत वर्ष उन्होंने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के साथ भी चर्चा की थी। (वार्ता)