ट्वीटर पर एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'यह फोटो भारत-पाक मैच की आत्मा है, फील्ड में दुश्मन हैं, लेकिन फील्ड के बाहर दोस्त, धोनी सरफराज के बेटे अब्दुल्ला के साथ।'
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज, जो की टीम के विकेटकीपर भी है, ने कहा है कि मैं धोनी के सबसे बड़ प्रशंसकों में से हूं और उन्हें अपना आदर्श मानता हूं।