धोनी ने सरफराज के बेटे को गोद में उठाया, वाइरल हुई फोटो...

रविवार, 18 जून 2017 (12:15 IST)
लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का एक फोटो वाइरल हो गया। इसमें वह पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे अब्दुल्ला को गोद में उठाए हुए हैं। 
 
ट्वीटर पर एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'यह फोटो भारत-पाक मैच की आत्मा है, फील्ड में दुश्मन हैं, लेकिन फील्ड के बाहर दोस्त, धोनी सरफराज के बेटे अब्दुल्ला के साथ।'
 
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज, जो की टीम के विकेटकीपर भी है, ने कहा है कि मैं धोनी के सबसे बड़ प्रशंसकों में से हूं और उन्हें अपना आदर्श मानता हूं। 
 
उल्लेखनीय है कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले को लेकर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों में उत्साह चरम पर है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें