इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 मैचों की मेजबानी कर सकता है मुंबई : वेंगसरकर

सोमवार, 9 जनवरी 2017 (12:27 IST)
मुंबई। तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 श्रृंखला की मेजबानी में अक्षमता जताने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इन मैचों को स्थानांतरित किया जाना चाहिए और मुंबई में इसकी मेजबानी होनी चाहिए।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान होने के नाते मुझे लगता है कि अगर टीएनसीए इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 मैचों की मेजबानी करने में अक्षम है तो मुंबई इसकी मेजबानी कर सकता है, क्योंकि उसके पास भारत के किसी अन्य शहर से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थल हैं। 
 
टीएनसीए ने तूफान वरदा, इससे हुए नुकसान और अपने स्वयं के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा है कि उसके पास पर्याप्त फिट मैदान नहीं है जिससे कि वे एक पखवाड़े तक चेपक में एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैचों की मेजबानी कर सके।
 
भारत की ओर से 116 टेस्ट खेलने वाले और लॉर्ड्स में लगातार 3 शतक जड़ने वाले वेंगसरकर साथ ही चाहते हैं कि मुंबई को रिजर्व स्थल बनाया जाए जिससे कि अगर हैदराबाद क्रिकेट संघ फरवरी में किसी कारण से भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं कर पाए तो उसका आयोजन यहां कराया जा सके।
 
वेंगसरकर ने कहा कि इसके अलावा मुंबई को भारत-बांग्लादेश टेस्ट का बैकअप स्थल बनाया जा सकता है, अगर हैदराबाद किसी कारण से इसकी मेजबानी से इंकार करता है तो तथा मेरा मानना है कि क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता होना चाहिए। इन मैचों का कार्यक्रम काफी समय पहले तैयार कर लिया गया था और इनकी मेजबानी में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें