इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। करुणारत्ने ने कौशल सिल्वा के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। कौशल ने 27 रन बनाने के बाद शाह की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। टीम ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो और विकेट गंवाए।