करुणारत्ने ने श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (00:38 IST)
दुबई। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान ने खिलाफ दूसरे और अंतिम दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डिनर तक तीन विकेट पर 173 रन बनाए।
 
करुणारत्ने डिनर के समय 89 जबकि कप्तान दिनेश चांदीमल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। करुणारत्ने ने अपनी पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के ओवर में तीन चौके मारे और फिर लेग स्पिनर यासिर शाह पर चौके के साथ अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
 
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। करुणारत्ने ने कौशल सिल्वा के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। कौशल ने 27 रन बनाने के बाद शाह की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। टीम ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो और विकेट गंवाए। 
 
पदार्पण कर रहे सदीरा समरविक्रमा पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाने के बाद आमिर को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे। कुसाल मेंडिस भी इसके बाद शाह की गेंद पर खराब शाट खेलकर स्लिप में कैच दे बैठे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी