INDvsSL: टीम इंडिया जीत से 6 कदम दूर, कप्तान करुणारत्ने ने जड़ा अर्धशतक
सोमवार, 14 मार्च 2022 (16:46 IST)
बेंगलुरू:बेंगलुरू:श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अच्छी शुरूआत की लेकिन भारत ने तीन विकेट जल्दी निकालकर बड़ी जीत की राह पर कदम रख दिया।
जीत के लिये 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था। कुसाल मेंडिस (60 गेंद में 54 रन) और दिमुथ करूणारत्ने (नाबाद 67) ने पहले सत्र में 123 रन जोड़े।
चाय ब्रेक के समय श्रीलंका ने चार विकेट 151 रन पर गंवा दिये थे। करूणारत्ने और निरोशन डिकवेला (10) क्रीज पर थे।पहले ही दिन से स्पिनरों की मदद कर रही पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को खेलना बहुत मुश्किल होगा।
That will be Tea on Day 3 of the 2nd Test.
Sri Lanka lose 3 wickets in the first session. #TeamIndia 6 wickets away from victory.
मेंडिस और करूणारत्ने ने आत्मविश्वास के साथ खेलना शुरू किया। मेंडिस खास तौर पर काफी सहज नजर आये और उन्होंने जडेजा को एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अश्विन का शिकार हुए और विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
मेंडिस और करूणारत्ने दोनों ने अपने पैरों का बखूबी इस्तेमाल करके भारतीय स्पिनरों का सामना किया । मेंडिस ने फ्रंट और बैकफुट पर प्रभावी प्रदर्शन किया । उनके आउट होने से दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी भी टूट गई।जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (एक) और अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा (चार) को पवेलियन भेजा।
करूणारत्ने को जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया लेकिन उन्होंने डीआरएस लिया जिसमें साफ नजर आया कि गेंद उनकी जांघ के पैड से टकराकर पंत के हाथ में गई थी।उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।(भाषा)