रामनारायणे पर भड़के टीटीसीबी अध्यक्ष

सोमवार, 21 सितम्बर 2015 (22:10 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। त्रिनिदाद एंड टोबैगो (टीटीसीबी) के अध्यक्ष आजिम बसारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के पूर्व मैनेजर मनोहर रामशरण ने दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज की कप्तानी से हटाए जाने से खफा वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ रामनारायणे द्वारा की गई सार्वजनिक आलोचना की कड़ी निंदा की है।
 
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के सिर्फ 15 महीने बाद ही उनसे कप्तानी वापस ले ली गई और उनकी जगह युवा खिलाड़ी जैसन होल्डर को टीम की कमान सौंपी गई जिसके बाद रामनारायणे ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि बसारत मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। 
 
रामनारायणे टीटीसीबी के एक आम सदस्य रहे हैं और गत वर्ष उनके स्थान पर डब्ल्यूआईपीए का अध्यक्ष जमैका के वावेल हिंड्स को अध्यक्ष पद सौंपा गया था।
 
रामशरण ने कहा कि संगठन के पूर्व सदस्य द्वारा इस तरह से सार्वजनिक आलोचना करना अनुचित और बेहद गैरजिम्मेदाराना प्रतिक्रिया है।
 
बसारत ने कहा कि रामनारायणे की इस तरह से सर्वाजनिक रूप से आलोचना करना सर्वथा अनुचित है। उन्होंने हम पर आरोप लगाए हैं जबकि उन्हें अपने अध्यक्ष के कार्यकाल के बारे में भी लोगों क बताना चाहिए कि उन्हें अध्यक्ष पद क्यों छोड़ना पड़ा। हमारे प्रिय मित्र को रामनारायणे को यह समझाना होगा कि हमारा पहला कर्तव्य व्यक्तिगत लाभ से हटकर खेल का विकास करना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें