चांदीमल ने भारत के प्रदर्शन पर कहा, टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया। मैं इस बात से भी बेहद निराश हूं कि हमने अपनी गलतियों से नहीं सीखा और बार बार उन्हीं गलतियों को दोहराते रहे। बतौर कप्तान मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। समर्थकों ने हमेशा की तरह हमें अपार समर्थन और उत्साह दिया लेकिन हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।
चांदीमल ने कहा, ट्रेनिंग के दौरान हमने कड़ी मेहनत की थी लेकिन यह निराशाजनक रहा कि हम सीरीज के दौरान इसे जारी नहीं रख सके। हम तीनों विभागों में मेहमान टीम से पीछे रहे और भारतीय टीम को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है।