श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में प्रदूषण को लेकर 3-4 बार खेल रुकवाया था और उसके 7-8 खिलाड़ी मैदान पर मॉस्क पहनकर उतरे थे। श्रीलंकाई टीम के कोच निक पोथास ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा था कि उनके तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल उल्टियां कर रहे थे और टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम नहीं उठा सकता है।