बिना परमिशन ड्रेसिंग रूम में घुसे दिनेश कार्तिक, BCCI ने जारी किया नोटिस

शनिवार, 7 सितम्बर 2019 (18:50 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। दरअसल मामला यह है कि दिनेश कार्तिक BCCI की इजाजत के बिना कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में चले गए थे इस कारण से उन्हें कारण बताओ मिला हैं। 
ALSO READ: लसित मलिंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बने 
दिनेश कार्तिक और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम दोनों एक साथ ड्रेसिंग रूम में थे। मैक्कुलम को हाल ही में KKR टीम के कोच की भूमिका सौंपी गई है।
 
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कार्तिक को ऐसा करने से पहले इजाजत लेनी चाहिए थी क्योंकि वह अभी भी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। कार्तिक को 7 दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देना होगा। 
ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज AndileFehlukwayo भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट खेलने को लेकर व्याकुल 
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के पास में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों की फ्रेंचाइजियों का मालिकाना हक है। बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों का IPL के अलावा किसी भी अन्य विदेशी टी-20 लीगों से कोई लेना-देना नहीं है। 
 
यह बात हालांकि साफ नहीं है कि कार्तिक का ड्रेसिंग रूम में जाना आम तौर पर किया गया व्यवहार था या आईपीएल के अगले सीजन को लेकर रणनीति बनाने को लेकर वह वहां गए थे। बहरहाल कार्तिक को ड्रेसिंग रूम में जाना खासा महंगा पड़ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी