दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर निधास ट्रॉफी भारत की झोली में डाल दी। टीम इंडिया के 'डीके' इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर छा गए। हर तरफ उनकी तारीफ होने लगी। उनकी बल्लेबाजी के तारीफों के पुल बांधे जाने लगे, लेकिन टीम इंडिया का एक क्रिकेटर ऐसा भी था जिसने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई तो दी पर उन्होंने अपने ट्वीट में दिनेश कार्तिक का नाम तक नहीं लिखा। यह थे मुरली विजय, जिनका ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
बताया जाता है कि तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले दोनों बल्लेबाज कभी गहरे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों की दोस्ती के बीच खटास आ गई। बताया जाता है कि दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता ने उनसे तलाक लेकर मुरली विजय से विवाह किया था। इसके बाद दोनों दोस्तों के बीच एक दीवार बन गई।