कॉमेंट्री डेब्यू पर छाए दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा के बहाने नासिर हुसैन को किया ट्रोल

रविवार, 20 जून 2021 (12:05 IST)
मैदान पर अपने शानदार खेल से फैंस का दिल जीतने के बाद अब दिनेश कार्तिक ने कॉमेंट्री बॉक्स में भी अपनी दूसरी पारी का जोरदार आगाज किया। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार दिनेश कार्तिक ने हाथों में माइक थमाया और अपनी कॉमेंट्री से सभी का दिल जीत लिया।

कार्तिक ने फाइनल के दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। दरअसल, दूसरे दिन साउथम्प्टन में टॉस देखने को मिला और कीवी कप्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करने पहुंचे।

इसी दौरान रोहित शर्मा के खेल को लेकर नासिर हुसैन ने कहा कि रोहित शॉर्ट बॉल के बेहतरीन पुलर हैं। स्पिन के खिलाफ पैरों का बखूबी इस्तेमाल करते हैं और सकारात्मक इरादे दिखाते हैं। उनकी यह बात सुनने के तुरंत बाद दिनेश कार्तिक ने नासिर की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ा। कार्तिक ने हुसैन को ट्रोल करते हुए कहा, 'हां, बिल्कुल आपके एकदम विपरीत।''

Nasser Hussain: Rohit is a great puller of the short ball. Uses his feet well against spin. Shows positive intent.
Dinesh Karthik: Yes, exactly the opposite of you. pic.twitter.com/7g24xc3MZZ

— Arjun Darji (@ArjunDarji8) June 19, 2021
 
दिनेश कार्तिक के ऐसा कहने के बाद से ही फैंस ने सोशल मीडिया पर नासिर हुसैन को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इन चुनिंदा ट्वीटस के जरिए देखें कैसे फैंस ने नासिर हुसैन का उड़ाया मजाक और दिनेश कार्तिक की हुई वाहवाही।

#dineshkarthik WANT MORE WITH NIYOX pic.twitter.com/jfBCmfoKef

— BD (@bd_ka_page) June 19, 2021

Give @DineshKarthik a permanent spot in commentary box already!
DK 1-0 Nasser Hussain#WTCFinal2021 #IndiaVsNewZealand

— Ashay (@ashayambe) June 19, 2021


मिला जुला रहा दूसरा दिन

वैसे बात अगर दूसरे दिन के खेल की करें तो कल खराब रोशनी के चलते दूसरे दिन भी पूरा खेल देखने को नहीं मिला। पूरे दिन सिर्फ 64.4 ओवर का खेल देखने को मिला और टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए है। कप्तान विराट कोहली 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 29 के स्कोर पर नाबाद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी