परेरा प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। गत वर्ष डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन पर अस्थाई रूप से क्रिकेट खेलने से प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन गत दिनों दोबारा हुए परीक्षण के बाद आईसीसी ने उन्हें निर्दोष मानते हुए उन्हें दोष मुक्त कर दिया था और उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी।
श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने कहा, चयन समिति ने परेरा को प्रसाद की जगह टीम में शामिल किए जाने का निर्णय लिया है। टीम में पहले से ही पर्याप्त गेंदबाज हैं इसलिए चयन समिति ने प्रसाद की जगह एक मान्यता प्राप्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। टीम में चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के अलावा दो ऑलराउंडर हैं जबकि तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और आफ स्पिनर दिलरुवान परेरा रिजर्व खिलाड़ी हैं।
उन्होंने कहा, परेरा जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे और उनके टीम में शामिल होने से निश्चित रूप से टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। उल्लेखनीय है कि बल्लेबाजों के बुरी तरह से फ्लाप रहने के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिनों में पारी और 88 रन के अंतर से गंवा दिया था। श्रीलंका को तीन टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 मई से खेलना है। (वार्ता)