दूसरी पारी में भारत ए की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट 54 रन पर गिर गए। लेकिन कप्तान अय्यर और बावने ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 103 गेंदों का सामना किया और 65 रन में चार चौके तथा चार छक्के लगाए। बावने ने 100 गेंदों पर नाबाद 64 रन में नौ चौके लगाए।