कोहली ने कहा कि यह अमूल्य होगी। मैंने शुक्रवार को रिकॉर्ड देखे कि अपने करियर में उन्होंने जो अपील की उनमें से 95 प्रतिशत सफल रही। जहां तक डीआरएस का सवाल है तो एक कप्तान के रूप में मुझे इस पर अतिरिक्त सोचने की जरूरत नहीं है। उनका फैसला अंतिम होगा। यदि वे कहते हैं कि गेंद लाइन से बाहर जा रही थी तो फिर वही फैसला होगा। इसमें आगे कोई संदेह नहीं रहेगा और इस पर आगे कोई चर्चा भी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ डीआरएस का फैसला करना आसान नहीं रहा। कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि निर्णय लेने में धोनी का कोई सानी नहीं है, विशेषकर जहां तक अपील का सवाल है।