राहुल का बड़ा शतक, दक्षिण क्षेत्र ने कसा शिकंजा

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (18:53 IST)
नई दिल्ली। युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की प्रथम श्रेणी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और रोबिन उथप्पा के साथ उनकी पहले विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी से दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को यहां मध्यक्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करके दुलीप ट्रॉफी फाइनल मैच पर अपना शिकंजा मजबूत कर दिया।
 
राहुल अभी 168 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने उथप्पा (80) के साथ पहले विकेट के लिए 168  रन की साझेदारी करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। बीच में पंकज सिंह (55 रन देकर  3 विकेट) के कहर से दक्षिण क्षेत्र ने 2 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए लेकिन राहुल को हनुमान  विहारी (नाबाद 38) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक  75 रन जोड़े हैं जिससे दक्षिण क्षेत्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 308 रन  बनाए।
 
दक्षिण क्षेत्र को इस तरह से पहली पारी के आधार पर 32 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है और  उसके 6 विकेट बचे हुए हैं। मध्यक्षेत्र की टीम अपनी पहली पारी में 276 रन पर सिमट गई थी।
 
फिरोजशाह कोटला पर निश्चित रूप से दूसरे दिन के खेल का आकर्षण 22 वर्षीय बल्लेबाज राहुल की  पारी रही जिन्होंने अपनी प्रतिभा, कौशल और जानदार स्ट्रोक से भारतीय टीम में जगह बनाने के  लिए दावा भी पेश किया।
 
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले उनका  उच्चतम स्कोर 158 रन था, जो उन्होंने पिछले साल कर्नाटक की तरफ से विदर्भ के खिलाफ  नागपुर में बनाया था। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 205 गेंदें खेलकर 18 चौके और 2 छक्के  लगाए हैं।
 
दूसरे सत्र के शुरू में उथप्पा ने रन बनाने का जिम्मा उठाया जबकि राहुल ने मध्यक्षेत्र के कप्तान  पीयूष चावला पर लांग ऑन क्षेत्र में गगनदायी छक्का जड़ा। उथप्पा ने भी चावला को निशाना बनाया  और उनके लगातार ओवरों में छक्के लगाए लेकिन ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना ने अपने दूसरे ओवर  में ही उन्हें पगबाधा आउट करके मध्यक्षेत्र को बड़ी राहत दिलाई। उथप्पा ने अपनी 97 गेंद की पारी  में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। राहुल ने दिन का अपना दूसरा छक्का भी चावला पर लगाया।
 
डीप मिडविकेट पर लगाए गए इस छक्के से वे 99 रन पर पहुंचे और अगली गेंद पर उन्होंने 1 रन  लेकर 120 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह प्रथम श्रेणी  मैचों में उनका 5वां और दलीप ट्रॉफी में पहला शतक है।
 
बाबा अपराजित (21) भी अच्छी तरह से क्रीज पर पांव जमा चुके थे और लग रहा था कि यह  जोड़ी मध्यक्षेत्र के लिए सरदर्द बन सकती है लेकिन पंकज सिंह ने 3 गेंद के अंदर 2 विकेट लेकर  अपनी टीम को वापसी दिलाने का सार्थक प्रयास किया।
 
राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने अपराजित को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराने के बाद  अपने इसी ओवर में दिनेश कार्तिक (शून्य) को पगबाधा आउट किया। इससे पहले मध्यक्षेत्र ने सुबह अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 237 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाज अधिक देर तक संघर्ष नहीं कर पाए। 
 
दक्षिण क्षेत्र के कप्तान आर. विनयकुमार ने बुधवार के अविजित बल्लेबाज अरिंदम घोष को दिन के  तीसरे ओवर में ही पहली स्लिप पर कैच देने के लिए मजबूर किया। इसके बाद प्रज्ञान ओझा ने  ईश्वर पांडे (15) को पगबाधा आउट किया जबकि अभिमन्यु मिथुन ने अली मुर्तजा (16) की गिल्लियां बिखेरीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें