नाथू सिंह का 'छक्का', इंडिया ग्रीन 151 पर सिमटा

बुधवार, 24 अगस्त 2016 (18:30 IST)
ग्रेटर नोएडा। गुलाबी गेंद भारतीय खिलाड़ियों को कतई रास नहीं आ रही है और दुलीप ट्रॉफी के 4 दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को इंडिया ग्रीन की पहली पारी 151 रनों पर सिमट गई। इंडिया रेड को इस तरह 10 रन की मामूली बढ़त हासिल हो गई।
दुलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले में मंगलवार को पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे थे। इंडिया रेड की पारी 161 रन पर सिमटी थी और इंडिया ग्रीन ने दिन की समाप्ति तक अपने 7 विकेट 116  रन पर खो दिए थे।
 
इंडिया ग्रीन ने सुबह जब अपनी पारी आगे बढ़ाई तो सौरभ तिवारी 27 और अशोक डिंडा 8 रन  पर नाबाद थे। दोनों टीम के स्कोर को 139 तक ले गए। डिंडा को तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने बोल्ड कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डिंडा ने 31 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
 
नाथू ने प्रज्ञान ओझा (0) को टीम के 140 के स्कोर पर और तिवारी (50) को 151 के स्कोर  पर आउट कर इंडिया ग्रीन की पारी समेट दी। सुबह गिरे तीनों विकेट नाथू सिंह के हिस्से में  गए। राजस्थान के जयपुर के इस 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने गुलाबी गेंद का पूरा फायदा उठाते  हुए 12.4 ओवर में 53 रन देकर 6 विकेट झटके।
 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 15 ओवरों में 32 रन पर 3 विकेट लिए। मैच के पहले  दिन एक फ्लड लाइट टॉवर बंद होने से खेल में बाधा भी पड़ी थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें