दलीप ट्रॉफी : बीमार सिराज बाहर, जडेजा को और आराम की स्वीकृति

WD Sports Desk

मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (17:23 IST)
Duleep Trophy Recent Updates : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की आराम की अवधि बढ़ा दी है।
 
राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार को प्रतिभागी टीमों में कुछ बदलाव भी किए।
 
दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में दो मैच शामिल होने हैं जो 5 से 8 सितंबर तक खेले जाएंगे। इसमें भारत A का मुकाबला भारत B से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जबकि भारत C की टीम भारत D से अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम A में खेलेगी।

ALSO READ: Duleep Trophy में खेलते दिखेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े सितारे, जानें इस टूर्नामेंट के बारे में सभी कुछ
 
श्रीलंका में भारत के पिछले दौरे का हिस्सा रहे सिराज और उमरान मलिक (Umran Malik) दोनों पहले दौर के मैचों से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह क्रमशः नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और गौरव यादव (Gaurav Yadav) को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
 
BCCI ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सिराज और मलिक दोनों बीमार हैं और उनके दलीप ट्रॉफी मुकाबलों के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है।’’
 
बोर्ड ने कहा, ‘‘ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम बी से रिलीज कर दिया गया है।’’

ALSO READ: AI से छांटे जाएंगे पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ी, अध्यक्ष का प्लान सुनकर रह जाएंगे दंग

 
जडेजा ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। उन्हें श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया गया था।
 
मध्य प्रदेश के रहने वाले 32 वर्षीय यादव ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में पुडुचेरी के लिए सात मैच में 41 विकेट चटकाए थे और देश की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। (भाषा)


ALSO READ: 55 का औसत, रिंकू सिंह को फिर भी नहीं मिली इस ट्रॉफी में जगह, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी जज्बात व्यक्त किए
 
संशोधित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।
 
भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।
 
भारत सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडेय, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।
 
भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी