केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भले ही अच्छे अंतर से जीत दर्ज की हो लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 208 रन का लक्ष्य देने के बाद वह नर्वस हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन बनाए जिससे भारत को चौथे दिन जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला।
उन्होंने कहा कि उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन एक बार दबाव बनाने के बाद हमने उन्हें उबरने नहीं दिया। लेकिन यह सच है कि मैं नर्वस था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि हमें 350 रन की बढ़त मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.4 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई। वेर्नोन फिलैंडर ने 42 रन देकर छह विकेट लिए।