बुरी तरह घायल ड्वेन ब्रावो स्ट्रेचर पर मैदान से लौटे
शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (00:29 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन बिग बैग लीग 2016-17 से मेलबॉर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी और वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बाहर हो गए हैं। वे कितने महीने बाद मैदान पर लौटेंगे, यह कहा नहीं जा सकता।
गुरुवार रात, पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबॉर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान ब्रावो बाउंड्री पर गेंद रोकने के लिए डाइविंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।
जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था और फिर वह वापस खेलने नहीं उतर सके। शुक्रवार को ब्रावो का स्कैन कराया गया, जिसके बाद डॉक्टर के अनुसार उन्हें हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करानी होगी।
ब्रावो ने कहा कि बदकिस्मती से मेरे लिए बिग बैश का यह सीजन यहीं खत्म हो गया, जो बहुत ही निराशाजनक है। अब मुझे फिट होने और फिर से बेस्ट खेल खेलने के लिए सर्जरी करानी है। मेरा साथ देने के लिए मैं सभी रेनेगेड्स प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि ड्वेन ब्रावो की गिनती विश्व क्रिकेट के बड़े ऑलराउंडर्स में होती है। पर्थ के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके बीच मैच से बाहर होने के बाद उनकी टीम को हार का भी सामना करना पड़ा था।