ECB ने ‘द हंड्रेड’ से जुड़े खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द किए

मंगलवार, 5 मई 2020 (13:35 IST)
लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के पहले सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के करार रद्द कर दिए हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब यह टूर्नामेंट अगले साल होगा। 
 
प्रति टीम सौ गेंद के इस नए प्रारूप में आठ टीमों के बीच मैच 17 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेले जाने थे। पुरुष वर्ग में टीमों ने अपने खिलाड़ी भी अक्टूबर में ड्राफ्ट के जरिए चुन लिए थे जबकि महिला टीमों का चयन अभी नहीं हुआ था। 
 
ईसीबी के बयान के हवाले से बीबीसी ने कहा, ‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों के करार रद्द कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों को इस पत्र के जरिए सूचना दी गई है। हम अगले साल के लांच के लिए विभिन्न विकल्पों पर पीसीए के संपर्क में रहेंगे।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी