ईडन में गांगुली के नाम का स्टैंड, धोनी भी सम्मानित
सोमवार, 23 जनवरी 2017 (01:16 IST)
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज उन शीर्ष क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए जिनके नाम के स्टैंड ईडन गार्डंस में हैं।
ईडन गार्डंस के पूर्वी ब्लाक के स्टैंड में रविवार को उनका नाम शामिल हो गया। स्टेडियम के ब्लॉक का नाम लोकप्रिय क्रिकेटरों के नाम पर रखना हर जगह एक आम बात है लेकिन ईडन गार्डंस पर इसमें देरी इसलिए हुई क्योंकि यह रक्षा मंत्रालय से लीज पर है, जो इस जमीन का मालिक है।
लेकिन अब इसके बीच आ रही सारी बाधाएं खत्म हो गई, जिससे गांगुली और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के नाम की काली प्लेट में लगी ‘एलईडी’ अधिकारिक समारोह के दौरान रोशन की गई। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान हुए पारी ब्रेक में यह समारोह कराया गया।
कैब के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली को बीसी रॉय क्लब हाउस के दायीं ओर के 'सी' ब्लॉक में जबकि डालमिया को एल ब्लॉक के बायीं ओर जगह दी गई। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने समारोह में मैदान से गांगुली के नाम की प्लेट को रिमोट द्वारा रोशन किया।
इस समारोह में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी दौरान 67,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में ‘फोर ए ग्लोरियस डिकेड्स ऑफ कैप्टेंसी’ का बैनर भी दिखा और धोनी की फुटेज भी स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर दिखाई गई।
बंगाल के पहले क्रिकेटर पंकज रॉय के नाम की प्लेट भी 'डी' ब्लाक में महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोशन की। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बीएन दत्त का नाम भी 'एच' ब्लाक में शामिल हुआ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनके जबकि गांगुली ने डालमिया के नाम की एलईडी रोशन की। (भाषा)