स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट के क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (21:36 IST)
मुंबई। भारतीय महिला टीम की पहले वनडे में इंग्लैंड पर 66 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार एक ओवर में 3 विकेट लिए हालांकि टी-20 क्रिकेट में वे हैट्रिक बना चुकी हैं। इस 33 वर्षीय स्पिनर ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नवनियुक्त कोच डब्ल्यू वी. रमन को भी दिया।
 
अल्मोड़ा में जन्मीं बिष्ट ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा कि मैंने टी-20 में हैट्रिक बनाई है लेकिन वनडे में पहली बार मैंने 1 ओवर में 3 विकेट लिए है। लेकिन मैंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे। बिष्ट ने 41वें ओवर में 3 विकेट लिए जिससे भारत ने 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
 
बिष्ट ने कहा कि जब भी रमन सर को कोई कमी नजर आती है तो वे उसे दूर करने में जुट जाते हैं। वे छोट-छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं और इससे हमें मदद मिली। उन्होंने मेरे एक्शन में थोड़ा बदलाव किया और इससे मुझे फायदा मिला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी