जानिए धोनी को उपहार में किसने दिया यह लग्जरी अपार्टमेंट...

गुरुवार, 11 मई 2017 (08:23 IST)
नई दिल्ली। जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी एलान समूह ने क्रिकेट खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को गुरुग्राम में अपनी परियोजना में लग्जरी अपार्टमेंट उपहार स्वरूप दिया है।
 
एलान समूह के चेयरमैन राकेश कपूर ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान सराहनीय है। वह आने वाले साल में युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्रोत हो सकते हैं।' कंपनी के निदेशक रवीश कपूर ने कहा कि कंपनी ने अपनी परियोजना एलान मिराकल में धोनी को लग्जरी अपार्टमेंट उपहार में दिया है।
 
इसकी लागत और आकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए हैं। इसका आकार 1,000 वर्ग फुट है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें