इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। यह सीरीज मेहमानो के लिए भुलाने वाली रही। पहले टेस्ट को छोड़ दे तो इंग्लैंड के लिए यह सीरीज सतत आलोचना के लिए जानी जाएगी, चाहे पिच हो या बल्लेबाजों का प्रदर्शन हो।
हालांकि पहले तरीके से तो अक्षर को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि 4 ओवर टी-20 क्रिकेट का एक बटा पांचवा हिस्सा होता है। ऐसे में अगर वह विकेट न निकालने पर भी किफायती साबित होते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होने वाली। दूसरे तरीके से अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज विकेट ना गंवा पाए तो ही अक्षर पटेल के बॉलिंग फिगर्स खराब होंगे।
वैसे तो अब तक अक्षर का टी-20 क्रिकेट में सफर खासा अच्छा नहीं रहा है। कुल 11 मैचों में वह केवल 29 की औसत से 9 विकेट ले पाए हैं। लेकिन टेस्ट डेब्यू के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा और अब वह एक अलग गेंदबाज बनकर उभरेंगे। कम से कम घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ वह यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
अक्षर पटेल के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दूसरे गेंदबाजों से भी दो दो हाथ करने पड़ेगे। युजवेंद्र चहल, राहुल चहर जैसे गेंदबाजों को खेलना बहुत आसान नहीं होने वाला है। पिच तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी लेकिन स्पिन को भी मदद करने की संभावना रहेगी।(वेबदुनिया डेस्क)