दोनों कप्तानों के लिए एशेज में बहुत कुछ हैं दांव पर

सोमवार, 6 जुलाई 2015 (18:56 IST)
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के लिए बुधवार से कार्डिफ में शुरू हो  रही एशेज श्रृंखला बहुत अहम है। दोनों कप्तान किसी भी हाल में इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने कब्जे में करने के  लिए खेलेंगे।

 
इंग्लैंड के कप्तान कुक के लिए एशेज में मिली जीत पिछले कुछ कठिन सालों के लिहाज से एक आदर्श जीत होगी।  इसमें 2013-2014 में 0-5 से मिली हार, पीटरसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर किया जाना और अपना  खुद का फॉर्म अहम है।
 
इसी तरह इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला में जीत हासिल करना माइकल क्लार्क के करियर के लिए अहम उपलब्धि होगी।  इस स्टार बल्लेबाज को इंग्लैंड में पिछली तीन टेस्ट श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा था।
 
क्लार्क को कुक की तुलना में ज्यादा आक्रामक नेतृत्वकर्ता माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न  हमेशा से उन्हें काबिल कप्तान मानते रहे हैं। वार्न ने कहा था,'हम लोग स्लिप में एक साथ खड़े होते थे और पूरे  दिन कप्तानी पर बात करते थे।'
 
क्लार्क को हालांकि टीम के सभी सदस्यों का बराबर समर्थन नहीं मिलता है। दूसरी तरफ कुक के लिए परिस्थितियां  कुछ ज्यादा अनुकूल है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को टीम का कोच बनाए जाने के बाद कुक के लिए बतौर कप्तान  यह पहला एशेज होगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें