500 से 2 रन कम बनाए, वनडे में इंग्लैंड ने तोड़ा अपना ही सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड

शुक्रवार, 17 जून 2022 (21:25 IST)
एम्सटेलवीन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गये मुकाबले में एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे बड़े टीम स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 498 रन बनाये।

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के एम्सटेलवीन में खेले गये 50 ओवर मुकाबले में जॉस बटलर (162), फ़िलिप सॉल्ट (122) और लायम लिविंग्स्टोन (66) की बदौलत 50 ओवर क्रिकेट में नया कीर्तिमान रचा। इससे पहले इंग्लैंड ने ही 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 481 रन बनाकर उस समय का सबसे बड़ा एकदिवसीय टीम स्कोर दर्ज किया था।

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी केे लिये बुलाया। शेन स्नेटर सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को एक रन के स्कोर पर आउट करने में सफ़ल भी रहे, लेकिन इसके बाद नीदरलैंड के गेंदबाज़ों की एक न चली। रॉय के साथी सॉल्ट ने 93 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 122 रन बनाये, जबकि डेविड मलान ने 109 गेंदें खेलकर 125 रन जोड़े। अपनी पारी में मलान ने नौ चौके और तीन छक्के लगाये।

मैच के 30वें ओवर में 223 रन के टीम स्कोर पर सॉल्ट आउट हुए, और चौथे नंबर पर आये जॉस बटलर ने पारी की रफ़्तार को बदल कर रख दिया। इंग्लैंड ने अंतिम 20.2 ओवर में 275 रन जोड़े, जिसमें बटलर ने 162 रन का विशाल योगदान दिया। बटलर ने 70 गेंदों की इस विस्फोटक पारी में 14 छक्के और सात चौके जड़े।

England do love to score  in ODI cricket  #NEDvENG pic.twitter.com/78n68elF1p

— ICC (@ICC) June 17, 2022
बटलर का साथ विस्फोटक बल्लेबाज़ लायम लिविंग्स्टोन ने दिया। लिविंग्स्टोन ने महज़ 22 गेंदों में 66 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें उन्होंने छह छक्के और छह चौके लगाये।

इस मैच में 26 छक्कों की बारिश के साथ इंग्लैंड ने एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा जॉस बटलर ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर अपना नाम लिखवा लिया। उन्होंने 65 गेंदों में 150 रन पूरे किये, जबकि ए बी डिविलियर्स यह कारनामा 64 गेंदों में कर चुके हैं।नीदरलैंड के लिये पीटर सीलार ने दो, जबकि लोगन वान बीक और शेन स्नेटर ने एक-एक विकेट लिया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी