इंग्लैंड ने भारत से हारा हुआ मैच जीतकर बनाई विश्वकप सेमीफाइनल में जगह

WD Sports Desk

रविवार, 19 अक्टूबर 2025 (23:42 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड की टीम ने एक हारा हुआ मैच भारत से छीन कर महिला एकदिवसीय विश्वकप में जगह बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और लग रहा था कि वह 300 पार हो जाएंगी। लेकिन टीम आखिरी ओवरों में फिसल गई और सिर्फ 288 रन बना पाई। अंतिम 35 रनों में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाए। 

कुछ ऐसा ही मंजर भारतीय पारी के समय देखने को मिला। भारतीय महिला टीम जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन जैसे ही स्मृति मंधाना का विकेट गिरा। टीम के रन रेट कम होती गई और मैच कब हाथों से निकल गया किसी को पता ही नहीं चला। 

England become the third team to seal their #CWC25 semi-final spot pic.twitter.com/U4nTYMp2Wu

— ICC (@ICC) October 19, 2025

We Just lost from here #WomensWorldCup2025 pic.twitter.com/jpS0wl9Lsp

—  (@Shebas_10dulkar) October 19, 2025

India failed to chase 62 in last 10 overs with 7 wickets in hand.  pic.twitter.com/9zSaNgbTEb

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2025
इंग्लैंड इस विश्वकप में अब तक अविजित है। इस अविश्वसनीय जीत से इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। चौथी टीम भारत या न्यूजीलैंड में से कोई एक होगा जिसका विजेता इन दोनों के मैच के विजेता से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी