टॉप 3 बल्लेबाज हुए फेल, इंग्लैंड ने 134 रनों पर समेटी भारतीय पारी

बुधवार, 16 मार्च 2022 (09:52 IST)
भारतीय महिला बल्लेबाजों की कलई एक बार फिर खुल गई। वनडे विश्वकप में एक भी मैच नहीं जीत पायी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय लगातार सफल होता दिखा।पिछले मैच की शतक वीर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जल्द आउट हो गई। इसके साथ ही कप्तान मिताली राज का बुरा फॉर्म आज भी जारी रहा।

ओवल में बुधवार को खेले गये आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने चार्ली डीन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को 37 ओवर में 134 रन पर समेट दिया है।
Koo App
India have made life very difficult for themselves by being bowled out for just 134 against England in the women’s World Cup. A defeat will be a big setback to their semifinal chances. #womeninblue #cricketonkoo
 
- Gaurav Kalra (@GK75) 16 Mar 2022
गत चैंपियन इंग्लैंड पिछले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।मुकाबले के दौरान ऋचा घोष (33) और झूलन गोस्वामी (20) के बीच 37 रन की एकमात्र सबसे बड़ी साझेदारी रही।

डीन ने घातक गेंदबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर को (14), स्नेह राणा (शुन्य) और पूजा वस्त्राकर (6) रनों पर समेट दिया। डीन ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
Koo App
Batting coach of indian woman’s team,shall be given permission enjoy different places in New Zealand,ruther then concentrate on best combination of batter.
 
- Subroto Banerjee (@Subroto_Banerjee) 16 Mar 2022
अन्या श्रुबसोले ने इंग्लैंड के लिए यास्तिका भाटिया (8) को आउट कर अपना 100 एकदिवसीय विकेट लिया।
सोफिया डंकले ने भारतीय कप्तान को मुश्किल कैच कर आउट किया और केट क्रॉस से एक डायरेक्ट-हिट कर दीप्ति शर्मा शून्य पर रन आउट कर दिया। वहीं बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने मंधाना को 35 रन पर आउट किया।
Koo App
Batting coach of indian woman’s team,shall be given permission enjoy different places in New Zealand,ruther then concentrate on best combination of batter.
 
- Subroto Banerjee (@Subroto_Banerjee) 16 Mar 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी