पहले दो टेस्ट में अश्विन ने तीन बार स्टोक्स को आउट किया। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में स्टोक्स सस्ते में आउट हो गए थे। इस बारे में पूछने पर थोर्प ने कहा , यह चुनौतीपूर्ण है। बेन की खेलने की शैली कई बार अलग अलग होती है। वह पारी का सूत्रधार भी बन सकता है। उसमें गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने की क्षमता है और उसे यह भूलना नहीं चाहिये।
सहायक कोच ने स्वीकार किया कि आगामी श्रृंखला काफी कठिन होने वाली है। उन्होंने कहा , खिलाड़ियों को साफ तौर पर पता होना चाहिये कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार कैसे कर सकते हैं। इसके अलावा अपने बेसिक्स पर ध्यान देकर शांतचित्त होकर खेलना होगा।