INDvsENG दूसरे वनडे में इंग्लैंड 300 पार, भारत को सीरीज जीतने के लिए दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

WD Sports Desk

रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (17:42 IST)
ENGvsIND जो रूट (69) ,बेन डकेट (65) की अर्धशतकीय और लियम लिविंगस्टन (41) रनों की महत्वपूर्ण पारी के दम पर इंग्लैंड रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

Fifties from Joe Root and Ben Duckett took England past 300 in the second ODI #INDvENG : https://t.co/6P66iIrFim pic.twitter.com/6wDQYb9GFq

— ICC (@ICC) February 9, 2025
11वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने फिल सॉल्ट (26) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जो रूट ने बेन डकेट के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने बेन डकेट को आउटकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बेन डकेट ने 56 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (65) रनों की पारी खेली। हैरी ब्रूक (31) को हर्षित राणा ने और कप्तान जॉस बटलर (34) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। इंग्लैंड ने शुरुआती 10 ओवरों में जहां तेजी के साथ आठ रन से अधिक की औसत के साथ रन बटोरे, वहीं उसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे उसके रनों की रफ्तार धीमी होती चली गई। 43वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने जाे रूट को आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

जो रूट ने 72 गेंदों में छह चौकों की मदद से (69) रन बनाये। इसके बाद जडेजा ने जेमी ओवर्टन (छह) को भी अपना शिकार बना लिया। गस ऐटकिंसन (तीन) को शमी ने आउट किया। आठवें विकेट के रूप में आदिल रशीद (14) रनआउट हुये। आखिरी ओवर में लियम लिविंगस्टन (41) और मार्क वुड (शून्य) पर रनआउट हुये। इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर सिमट गई।भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरूण चक्रवर्ती ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

इंग्लैंड बल्लेबाजी..
बल्लेबाज............................................................रन
फिल सॉल्ट कैच जडेजा बोल्ड चक्रवर्ती.................26
बेन डकेट कैच हार्दिक बोल्ड जडेजा....................65
जो रूट कैच कोहली बोल्ड जडेजा.......................69
हैरी ब्रूक कैच गिल बोल्ड हर्षित............................31
जॉस बटलर कैच गिल बोल्ड हार्दिक....................34
लियम लिविंगस्टन रन आउट (श्रेयस/राहुल).........41
जेमी ओवर्टन कैच गिल बोल्ड जडेजा..................06
गस ऐटकिंसन कैच कोहली बोल्ड शमी...............03
आदिल रशीद रन आउट (जडेजा/हर्षित/राहुल)..14
मार्क वुड रन आउट (राहुल)...............................00
साकिब महमूद नाबाद.......................................00
अतिरिक्त ....................................15रन

कुल 49.5 ओवर में 304 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-81, 2-102, 3-168, 4-219, 5-248, 6-258, 7-272, 8-297, 9-304, 10-304

भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज...............ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी........7.5.......0.....66.....1
हर्षित राणा............9.........0.....62......1
हार्दिक पंड्या.........7.........0....53......1
वरुण चक्रवर्ती......10........0.....54......1
रवींद्र जडेजा........10........1.....35......3
अक्षर पटेल...........6.........0......32.....0

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी