ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत, बेयरस्टो-रूट का दमदार प्रदर्शन
सोमवार, 4 जुलाई 2022 (23:28 IST)
बर्मिंघम। जो रुट (नाबाद 76) और जानी बेयरस्टो (नाबाद 72) के शानदार अर्द्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 150 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4थे दिन सोमवार को 3 विकेट पर 259 रन बना लिए। इंग्लैंड को यह मैच जीतने और सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल करने के लिए 119 रन की जरूरत है जबकि सीरीज 3-1 से जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को 7 विकेट निकालने की जरूरत है। मैच में इस समय इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
भारत ने इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (53) के शानदार अर्द्धशतकों से दूसरी पारी में 245 टीम बनाए और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चायकाल तक 1 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। चायकाल के बाद इंग्लैंड ने पहली ही गेंद पर ओली पॉप का विकेट गंवाया। बुमराह की गेंद पर पॉप विकेटकीपर पंत के हाथों लपके गए। एलेक्स लीज दूसरा विकेट गिरने के 2 रन बाद एक सिंगल लेने की गलतफहमी में मोहम्मद शमी के थ्रो पर रवीनद्र जडेजा के हाथों रन आउट हो गए।
तीसरा विकेट 109 रन के स्कोर पर गिरने के बाद रुट और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 150 रन की मजबूत अविजित साझेदारी कर इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। स्टंप्स के समय रुट 112 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 76 और बेयरस्टो 87 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के सहारे नाबाद 72 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के 3 विकेटों में से 2 भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के हिस्से में गए जबकि 1 खिलाड़ी रनआउट हुआ।
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 रन की ओपनिंग साझेदारी की। चायकाल से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ओवर संभाला और ज़ैक क्रॉली को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। जैक क्रॉली ने 76 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
इससे पहले भारत ने कल के 3 विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा ने 50 और ऋषभ पंत ने 30 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 153 रन तक ले गए। पुजारा इस स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। पुजारा ने 168 गेंदों पर 66 रन में 8 चौके लगाए। अय्यर 19 रन बनाने के बाद मैथ्यू पॉटस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
पंत लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में स्लिप में आसान कैच दे बैठे। पंत ने 86 गेंदों पर 57 रन में 8 चौके लगाए। पहली पारी के शतकधारी रवीन्द्र जडेजा 23 रन बनाकर 9वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। जसप्रीत बुमराह आखिरी बल्लेबाज के रूप में 245 के स्कोर पर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने 13 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 33 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि ब्रॉड और पॉटस को 2-2 विकेट मिले।(वार्ता)