इंग्लैंड ने जीती टी20 श्रृंखला, सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
रविवार, 10 नवंबर 2019 (16:04 IST)
आकलैंड। इंग्लैंड ने रविवार को यहां बारिश से प्रभावित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सुपर ओवर की रोमांचक जीत से 5 मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। इस मैच ने विश्व कप फाइनल की याद ताजा कर दी, जो दोनों टीमों के बीच जून में खेला गया था और जिसमें इंग्लैंड ने 50 ओवर के बाद स्कोर बराबर होने से खेले गए एक ओवर के एलिमिनेटर में भी बराबरी के पश्चात बाउंड्री की गिनती से ट्रॉफी जीती थी।
तेज बारिश के कारण मैच 11-11 ओवर का हो गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 146 रन बनाए, जिससे दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया। फिर सुपर ओवर खेला गया, जिसमें जानी बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 17 रन बनाए। यह ओवर न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने फेंका।
वहीं न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल, टिम सेफर्ट और कोलिन डि ग्रैंडहोमे ने एक ओवर में केवल 8 रन बनाए और टीम मैच गंवा बैठी। इस मैच ने विश्व कप फाइनल की याद ताजा कर दी, जो दोनों टीमों के बीच जून में खेला गया था और जिसमें इंग्लैंड ने 50 ओवर के बाद स्कोर बराबर होने से खेले गए एक ओवर के एलिमिनेटर में भी बराबरी के पश्चात बाउंड्री की गिनती से ट्रॉफी जीती थी। इस बार हालांकि इंग्लैंड ने टाईब्रेकर में नतीजा हासिल कर लिया।
बेयरस्टो और मोर्गन ने छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 रन का लक्ष्य दिया जो एक ओवर के लिहाज से मुश्किल ही था। न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर टिम सेफर्ट को सुपर ओवर की पहली गेंद खेलने के लिए चुना और क्रिस जोर्डन के ओवर में उन्होंने 2 रन लिए और फिर चौंका लगाया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना जिसके बाद वे मोर्गन को शानदार कैच देकर आउट हो गए। अब न्यूजीलैंड को अंतिम 2 गेंद में 10 रन की दरकार थी जिस पर गुप्टिल केवल एक ही रन बना सके और टीम मैच हार गई।
बेयरस्टो 18 गेंद में 47 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' रहे जिनकी बदौलत इंग्लैंड ने 11 ओवर में स्कोर बराबर किया और सुपर ओवर में भी उनका योगदान अहम रहा। इंग्लैंड ने बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मार्टिन गुप्टिल ने 20 गेंद में 50 रन बनाकर घरेलू टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।
2 ओवर में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए थे जिसके बाद टीम केवल 7.3 ओवर में 100 रन तक पहुंच गई थी। वहीं इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही जिसमें उसने टॉम बैंटन और जेम्स विन्स के विकेट पहली 7 गेंद में ही गंवा दिए थे। बेयरस्टो की पारी ने उसे मैच में वापसी कराई और फिर अंतिम ओवर में उसे जीतने के लिए 16 रन की जरूरत थी। जिम्मी नीशाम की गेंद में जोर्डन ने महत्वपूर्ण छक्का जड़ा, फिर अंतिम गेंद में चौका जड़ा जिससे स्कोर बराबर हो गया और मैच एक ओवर एलिमिनेटर तक पहुंच गया।
फोटो सौजन्य : टि्वटर