इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर आईसीसी विश्व कप में इस बार गेंदबाजों की अहम भूमिका मानी जा रही है और ऐसे में दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज बड़े स्कोर वाली रही। इंग्लैंड की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और रूट ने 73 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 84 रन और मोर्गन ने 64 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 76 रनों की पारियां खेलीं।
जेम्स विंस ने 33, जॉनी बेयरस्टो ने 32 और विकेटकीपर जोस बटलर ने 34 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहिन शाह अफरीदी ने 10 ओवरों में 82 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि इमाद वसीम किफायती साबित हुए और 53 रन पर 3 विकेट निकाले।
पाकिस्तान की विश्व कप टीम का हिस्सा बल्लेबाज फखर जमान टीम को लक्ष्य का पीछा करने में कोई मदद नहीं दे सके और शून्य पर आउट हुए जबकि आबिद अली ने 5 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद बाबर आजम ने 83 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 80 रन और कप्तान सरफराज अहमद ने 107 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 97 रन बनाए।