इंग्लैंड ने दूसरे वन-डे में श्रीलंका को 31 रन से हराया

रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (15:43 IST)
दांबुला। जो रूट (71 रन) और कप्तान इयोन मोर्गन (92 रन) की अर्द्धशतकीय पारियों से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ वर्षा प्रभावित दूसरे एकदविसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को डीएलवाई प्रणाली से 31 रनों से जीत लिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है।
 
श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 278 रन बनाए। इंग्लिश पारी में जॉनी बेयरस्टो (26) ने मोर्गन के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की जबकि मोर्गन ने फिर रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
 
रूट ने अपनी 83 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए जबकि मोर्गन ने 91 गेंदों की पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। वे हालांकि अपने शतक से 8 रन दूर रह गए और उन्हें लसिथ मलिंगा ने अपनी गेंद पर लपककर पैवेलियन भेज दिया। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने 44 रनों पर सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
 
हालांकि फिर बारिश ने मैच में खलल डाला जिससे श्रीलंकाई टीम को 29 ओवरों में 172 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन मेजबान टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 26 रनों पर सर्वाधिक 3 विकेट निकाले। इंग्लिश कप्तान को उनकी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी