England Team Playing Eleven IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से Visakhapatnam में खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया था।
इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) को उस टेस्ट के दौरान चोंट लगी थी जिस वजह से वे दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे।
उनकी जगह इंग्लैंड ने शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को टीम में लिया है जो अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। मार्क वुड (Mark Wood) की जगह 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लिया गया है। जेम्स एंडरसन एक अनुभवी खिलाडी हैं। यह उनका भारत में छठा टेस्ट टूर है।
बशीर वीजा मुद्दों के कारण देर से भारत पहुंचे जिससे वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
एंडरसन की वापसी इंग्लैंड के लिए ऐसा ही काम करेगी जो जसप्रीत बुमराह भारत के लिए पुरानी गेंद से करते हैं और वो है रिवर्स स्विंग। स्टोक्स ने कहा कि एंडरसन जब नहीं खेल रहा होता तब भी वह टीम के लिए योगदान करता है जैसा हैदराबाद में हुआ था।
स्टोक्स ने कहा, जिम्मी का अनुभव लाना शानदार है और उनका भारत में रिकॉर्ड भी अच्छा है। जिम्मी द स्विंग किंग शानदार गेंदबाज है और उनकी विविधता भरी गेंदबाजी से मैं भारतीय परिस्थितियों में उनका बखूबी इस्तेमाल कर पाऊंगा। मैं सिर्फ उन्हें नयी गेंद के लिए ही नहीं चुन रहा हूं बल्कि उनके पास दूसरी खासियत भी है।
41 वर्षीय एंडरसन ने भारत में 13 टेस्ट में 29.32 के औसत से 34 विकेट झटके हैं।
- 2006 Test tour.
- 2008 Test tour.
- 2012 Test tour.
- 2016 Test tour.
- 2021 Test tour.
- 2024 Test tour.
James Anderson will be playing his 6th Test tour in India tomorrow - The of England. pic.twitter.com/LsOcDPaHRz