लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर ही 2020 में होने वाले घरेलू ट्वंटी-20 टूर्नामेंट को अपनी मंजूरी दे दी। ईसीबी के 41 में से 38 सदस्यों ने टूर्नामेंट के पक्ष में वोट किया जबकि एसेक्स और मिडलसेक्स ने टूर्नामेंट के खिलाफ मत डाले, वहीं केंट ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।