बटलर ने 49 गेंदों की अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाकर अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने 15 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। इयोन मोर्गन ने नाबाद 47 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका ने 20 ओवरों में 140 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 144 रन बनाए।