साउथेम्पटन। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट बारिश के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश के कारण लंच घोषित कर दिया गया और स्थानीय समयानुसार 1.30 बजे टॉस की रस्म निभाई गई। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस के वक्त बेन केवल मुस्कुरा दिए जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने मुठ्ठी भींच ली...
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमेनिक सिबली, जो डेनली, ज़क क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज : जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच और शैनन गेब्रियल।