मोर्गन होंगे इंग्लैंड के विश्वकप कप्तान

शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (19:37 IST)
लंदन। एलेस्टेयर कुक की जगह इयोन मोर्गन अगले साल होने वाले विश्वकप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह ऐलान किया। कुक अपनी पिछली 22 वनडे पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बना सके हैं। वह टीम को श्रीलंका में 5-2 से हार से भी नहीं बचा सके।
 
मोर्गन क्रिसमस के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और फिर फरवरी मार्च में होने वाले विश्वकप में टीम की कमान संभालेंगे। ईसीबी ने कहा कि कुक विश्वकप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
 
इसने एक बयान में कहा कि ईसीबी आज यह ऐलान करता है कि ईयोन मोर्गन तुरंत प्रभाव से एलेस्टेयर कुक की जगह इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान होंगे। बयान में कहा गया है कि इंग्लैंड के चयनकर्ताओं की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे और विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय वनडे टीम चुनी। चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक पाल डाउंटन से कप्तानी में बदलाव की सिफारिश की जिसे उन्होंने मान लिया।
 
कुक ने कहा कि मैं विश्वकप टीम से निकाले जाने से दुखी हूं और मुझे इस मायूसी से उबरने में समय लगेगा। मैं टीम को विश्वकप के लिए शुभकामना देता हूं। वहीं मोर्गन ने कहा कि विश्वकप में टीम की कप्तानी उनके लिए फख्र की बात है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों के साथ हमारी वनडे टीम बहुत अच्छी है और हम विश्वकप में चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें