जीत के बावजूद मोर्गन ने माना बाउंड्री नियम सही नहीं

शनिवार, 20 जुलाई 2019 (23:34 IST)
लंदन। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने देश की ऐतिहासिक जीत के बावजूद माना है कि फाइनल में मैच और सुपर ओवर के टाई होने के बाद लागू किया गया बाउंड्री नियम ठीक नहीं था।
 
इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने की बदौलत विजेता घोषित किया गया था। मैच निर्धारित ओवरों और फिर सुपर ओवर के बाद भी बराबरी पर रहा था जिसके बाद आईसीसी का यह नियम लगाया गया था।
 
मोर्गन ने भी माना कि मैच पूरी तरह संतुलित था और यह नहीं कहा जा सकता कि कौन हारा और कौन जीता? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह का परिणाम मिलना ठीक है, जब दोनों ही टीमें बराबरी पर थीं। 
मैच में एक भी पल ऐसा नहीं था जिसे देखकर यह कहा जाए कि हार या जीत का वह कारण था। मैं सच को सच ही कहता हूं। मैं जानता हूं कि क्या हुआ? मैं भी नहीं कह सकता कि मैच हारा या जीता? यह बराबरी का मुकाबला था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी