डू प्लेसिस ने 115 गेंदों पर 125 रन की पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि मिलर ने और भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों पर 139 रन में 13 चौके और 4 छक्के ठोंके। एडन मार्करम ने 42 गेंदों पर 32 रन की पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए। मिशेल स्ट्रक ने 57 रन पर 2 विकेट और जोश हेजलवुड ने 53 रन पर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस लिन को पहली गेंद पर और कप्तान आरोन फिंच को चौथे ओवर में 18 के स्कोर तक गंवा दिया। ट्रेविस हैड का विकेट 39 के स्कोर पर गिर गया। लेकिन इसके बाद मार्श और मार्कस स्टॉयनिस ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की शानदार साझेदारी की। स्टॉयनिस ने 76 गेंदों पर 63 रन में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।