प्लेसिस और मिलर के शतकों से द. अफ्रीका ने जीती सीरीज

रविवार, 11 नवंबर 2018 (16:47 IST)
होबार्ट। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 252 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में रविवार को 40 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
 
 
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम शान मार्श के 106 रन के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट पर 280 रन ही बना सकी।
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और यह फैसला उस समय तक ठीक लग रहा था, जब दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट 16वें ओवर तक मात्र 55 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद फाफ डू प्लेसिस और डेविड मिलर ने जबरदस्त दोहरी शतकीय साझेदारी कर मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से निकाल दिया।
 
डू प्लेसिस ने 115 गेंदों पर 125 रन की पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि मिलर ने और भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों पर 139 रन में 13 चौके और 4 छक्के ठोंके। एडन मार्करम ने 42 गेंदों पर 32 रन की पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए। मिशेल स्ट्रक ने 57 रन पर 2 विकेट और जोश हेजलवुड ने 53 रन पर 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस लिन को पहली गेंद पर और कप्तान आरोन फिंच को चौथे ओवर में 18 के स्कोर तक गंवा दिया। ट्रेविस हैड का विकेट 39 के स्कोर पर गिर गया। लेकिन इसके बाद मार्श और मार्कस स्टॉयनिस ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की शानदार साझेदारी की। स्टॉयनिस ने 76 गेंदों पर 63 रन में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
 
स्टॉयनिस का विकेट गिरने के बाद मार्श ने एलेक्स कोरी 42 के साथ 5वें विकेट के लिए 80 रन जोड़े लेकिन मार्श का विकेट 226 के स्कोर पर गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया रन गति में पिछड़ता चला गया। मार्श ने 102 गेंदों पर 106 रन में 7 चौके और 4 छक्के लगाए।
 
कोरी ने 41 गेंदों पर 42 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 27 गेंदों पर 35 रन में 3 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 280 तक ही पहुंच सकी। तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 45 रन पर 3 विकेट और कैगिसो रबादा ने 40 रन पर 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का भी पुरस्कार मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी