इसके जवाब में श्रीलंका के कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दिनेश चांडीमल ने 36, कप्तान उपुल तरंगा ने 26, निरोशन डिकवेला ने 25, सचित पतिराना ने 26 और कुशल मेंडिस ने 20 रन बनाए। वायने पार्नेल, इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने 2-2 विकेट लिए। (वार्ता)