दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने कहा, फाफ की पत्नी ने पिछले हफ्ते उनके पहले बच्चे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के दौरान मुश्किलों के कारण ब्रिटेन में उनकी वापसी में विलंब हुआ।
उन्होंने कहा, मां और बच्चा घर में आ चुका है, लेकिन वह पहले टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए समय पर नहीं लौट पाए। वे इस हफ्ते ब्रिटेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में डीन एल्गर टीम की अगुआई करेंगे। (भाषा)