INDvsPAK मैच के टिकट खरीद सकेंगे इस तारीख को, जानिए दूसरे मैचों की तारीख

बुधवार, 16 अगस्त 2023 (12:17 IST)
भारत में होने वाले ICC ODI World Cup आईसीसी वनडे विश्वकप के लिए आईसीसी ने टिकटों के लिए पंजीकरण की तारीख की घोषणा कर दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी तारीखों की घोषणा की है जो इस प्रकार है।

25 अगस्त से पंजीकरण शुरु होगा। इस तारीख से सभी प्रकार के वॉर्म अप मैचों और उन मैचों के टिकट मिलेगें जिसमें भारत प्रतियोंगी नहीं है। इसके साथ ही 30 अगस्त को गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले भारत के सभी मैचों के टिकटों के बिक्री शुरु की जाएगी।

इसके अगले दिन यानि 31 अगस्त को चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के मैचों की टिकट की बिक्री शुरु की जाएगी। इसके बाद 1 सितंबर को भारत धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में जिस टीम के खिलाफ खेलेगा उसके टिकट माह के पहले दिन को खरीदे जा सकेंगें।

 #CWC23 Ticket sales

 25 August: Non-India warm-up matches and all non-India event matches
 30 August: India matches at Guwahati and Trivandrum
 31 August: India matches at Chennai, Delhi and Pune
 1 September: India matches at Dharamsala, Lucknow and Mumbai
 2… pic.twitter.com/GgrWMoIFfA

— ICC (@ICC) August 15, 2023
क्रिकेट प्रशंसक 2 सितंबर को भारत के बैंगलूरू और कोलकाता में होने वाले मैचों के टिकट खरीद पाएंगे। जिस मैच का क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा इंतजार है उस मैच का टिकट 3 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को है और इसके टिकट 3 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं।

वनडे विश्वकप सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं।  वैसे तो सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी कोलकाता और अहमदाबाद को करनी है लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री की तारीख अलग रखी गई है।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशंसक आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक टिकटों पर जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के लिये पंजीकरण कर सकते हैं। कुछ संशोधनों के बाद कार्यक्रम को अब अंतिम रूप दे दिया गया है। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि आपको सभी मेजबानी स्थलों पर सुखद अनुभव हो।''

ICC के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, "आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री इस महीने होगी। हम क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसकों से अगले सप्ताह से अपनी रुचि दर्ज कराने का आह्वान करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप सबसे पहले टिकट की खबर पाने वाले और सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनने वाले लोगों में से एक हैं। कार्यक्रम में संशोधन से यह सुनिश्चित होगा कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों को एकदिवसीय क्रिकेट के शिखर आयोजन में सर्वोत्तम संभव अनुभव मिलेगा।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी