Thank You Mithali, क्रिकेट के तमाम रिकॉर्ड्स को याद कर फैंस ने दी महिला कप्तान को विदाई

बुधवार, 8 जून 2022 (16:03 IST)
नई दिल्ली:महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने दो दशक लंबे शानदार करियर के बाद बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

मिताली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड 7805 रन बनाए। उन्होंने 12 टेस्ट और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।राजस्थान की इस क्रिकेटर ने दो दशक से अधिक समय तक बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिग्गज खिलाड़ी का दर्जा हासिल किया।

मिताली ने 1999 में जब भारत की ओर से पदार्पण किया तो महिला क्रिकेट को अधिक तवज्जो नहीं दी जाती थी लेकिन अब यह लाखों लड़कियों के लिए करियर के रूप में पसंद बन चुका है जो उनकी तरह बनना और नाम कमाना चाहती हैं।

16 साल की आयु में मिताली ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में आयरलैंड के विरुद्ध वनडे मुक़ाबले में नाबाद 114 रन बनाए थे। वह उस समय महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी थीं। आज भी महिला वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड मिताली के नाम है।इस शतक ने उस करियर की शुरुआत की जिसमें मिताली भारतीय बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी बनकर उभरी।

मिताली ने 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उनके नाम लगातार 7 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है।वह भारत की एकमात्र कप्तान (महिला या पुरुष) हैं जिनकी अगुआई में भारत दो बार विश्व कप फाइनल (2005 और 2017) में खेला।

विश्व कप 2017 में टीम के प्रदर्शन से भारत में महिला क्रिकेट को काफी लोकप्रियता मिली।पांच साल बाद न्यूजीलैंड में हालांकि मिताली अपने करियर का परिकथा जैसा अंत नहीं कर सकी जहां भारत शुरुआती चरण से ही बाहर हो गया।

यह 39 वर्षीय बल्लेबाज पहले ही टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुकी है और मार्च में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में भारत का अभियान खत्म होने के बाद उनके संन्यास लेने की उम्मीद की जा रही थी।
Koo App
Req. the cricketing fans to acknowledge the fact @M_Raj03 has been an inspiration to all the cricket lovers. Let us wish her in her future endeavours. #MithaliRajTheLegend Credit : DD News - Ashok Fernandes. (@Ashok_Fernandes.) 8 June 2022
मिताली ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं भारत की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर निकली थी क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान होता है। मैंने अपनी यात्रा में कई शीर्ष लम्हे देखे और कुछ मुश्किल दौर का भी सामना किया। इस हर लम्हे ने मुझे कुछ नया सिखाया और पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक वर्ष रहे।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘पूरी यात्रा का आनंद लिया, इसका भी अंत होना ही था। आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेती हूं।’पूर्व क्रिकेटरों से लेकर क्रिकेट प्रशंसको तक मिताली राज को सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे बधाई मिली।
Koo App
#Delhi : India’s best female cricketer Mithali Raj announces retirement  Mithali Raj retires from all forms of cricket ️• last world cup played in world cup ️  Finished 23 year career. ️  Record as captain - total matches155, won 89, lost 63  Mithali Raj is the only captain in the world who has captained more than 150 ODI matches. #Cricketlovers #Mithaliraj #womencricket #bcci #icc आदाब खान (@Adab_Khan) 8 June 2022
Koo App
As she announces her retirement, there are many memories 699 runs @ 43.68 in WTests  7805 runs @ 50.68 in WODIs  2364 runs @ 37.52 in WT20Is  #ThankYouMithaliRaj #MithaliRaj #CricketOnKoo - Neha Tanwar (@imnehatanwar) 8 June 2022
Koo App
What a crecket career of the Ms.Mithli Raj in women’s creckret last two’ decades she is representing India under her leadership INDIA reached two time world cup final in women’s cricket World Cup . Best of luck for the future
- PAL  (@guest_4VQCO) 8 June 2022
Koo App
In ODIs - 7805 runs, 50.68 ave In T20I - 2364 runs, 37.52 ave In Tests - 699 runs, 43.68 ave Mithali Raj is the highest runs scorer in women’s Cricket history. Awarded by Arjuna, Padma Shri & Khel Ratna awards. The GOAT. Thank you, Legend Mithali Raj for all beautiful memories. #ThankYouMithaliRaj #MithaliRaj #CricketOnKoo - Avinash (@Im.avinash) 8 June 2022
Koo App
Many congratulations Mithali for a splendid career. You leave behind a legacy that will be tough to follow. Best wishes always
 
- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 8 June 2022
Koo App
This is not the right way to retire a champion like #Mithali @M_Raj03 . 23 years of career should not be ended like this. @BCCIWomen should have planned it well in advance and should have allowed her to play a last game and retire in front of the audience.@SGanguly99 @JayShah Thank you #Mithali @M_Raj03 for entertaining us for so many years. It is you who forced people to watch women’s cricket and take the team to greater heights.
 
- Manoranjan Sahoo (@mano_soham) 8 June 2022
Koo App
Mithali Raj, the legendary cricketer who is synonymous with women’s cricket in India, has retired. Thanks for the memories Legend. Wishing you the best #ThankYouMithaliRaj #MithaliRaj #CricketOnKoo - Jaskaran singh (@jaskaran0056) 8 June 2022
Koo App
Slightly overstayed. But the contributions she made to Indian Cricket and popularizing the Women’s game will always be remembered... An excellent Batter, a good leader, and a role model for many ... Enjoy ur retirement, Mithali Raj. Indian Cricket Team Women... - Bodhisatya (@bodhiche11) 8 June 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी