'संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव की जगह दो मौका', आंकड़ों को देखें तो फैंस का गुस्सा है वाजिब

शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (13:38 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई तीन मैचों की ODI सीरीज में तीनों  बार मौके मिलने पर भी भारतीय बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव की क्रिकेट फेन्स के बीच काफी आलोचना की जा रही है। उनकी तुलना संजू सैमसन से कर लोग सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाडियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा संजू सैमसन को नज़रअंदाज़ कर ऐसे खिलाड़ी (सूर्यकुमार यादव) को मौका देना जिसका ODI फॉर्म काफी वक़्त से गायब है, संजू के लिए नाइंसाफी है। इन सब चीज़ों के बीच भारत के 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान, कपिल देव का कहना है कि टीम प्रबंधन स्काई (सूर्यकुमार) की क्षमता के खिलाड़ी का समर्थन करके सही काम कर रहा है।

दरअसल, भारतीय बल्लेबाज, श्रेयस अय्यर कई दिनों से पीठ के दर्द से गुजर रहे हैं इसलिए वे ना ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखरी मैच में खेल पाए थे और ना ही तीन मैचों की ODI सीरीज में भाग ले पाए। उनकी जगह टीम में टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव को दी गई थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने तीनों ही मैच में भारतीय क्रिकेट फेन्स को निराश किया। वे तीनों ही मैच में शुन्य पर आउट हो गए और इस तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन ही गेंद का सामना कर एक भी रन अपने नाम नहीं कर पाए। उनका खराब प्रदर्शन देख भारतीय फेन्स ने उनकी ODI फॉर्मेट के फॉर्म की बड़ी आलोचना की।

वे पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, मिचेल स्टार्क के बॉल पर शुन्य पर आउट हुए और तीसरे मैच में बाए हाथ के स्पिनर, एश्टन एगर की बॉल पर। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सूर्यकुमार यादव की टीम में जगह पर सवाल उठाने खड़े किये। कहीं जगह फेन्स ने इन दोनों खिलाडियों की तुलना इन दोनों के ODI फॉर्मेट में आंकड़े दर्शा कर की।'

संजू सेमसन ने 11 ODI मैचों में 66 की औसत के साथ 330 बनाए जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल है।  उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रहा है वहीँ, सूर्यकुमार यादव ने 23 ODI मैचों में 24.06 की औसत से 433 रन बनाए हैं जिसमे 2 अर्धशतक हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रहा है।

Only miss the sun when it starts to snow
The picture says it all. #SanjuSamson #SuryakumarYadav pic.twitter.com/ob5wWv3I8H

— SAMSONITE (@thesuperroyal) March 22, 2023

Sanju Samson

What do you think about these stats?  pic.twitter.com/fVaaCjimAa

— Rajabets India (@smileandraja) March 23, 2023
फेन्स इस बात से बेहद नाराज़ हैं और बस एक ही सवाल सबके मन में है कि क्यों भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव के ख़राब फॉर्म के बाद भी उन्हें बैक कर रही है और लगातार मौके दिए जा रही है। इसी बीच कपिल देव ने ABP न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि "एक क्रिकेटर जिसने इतना अच्छा खेला है उसे हमेशा अधिक मौके मिलेंगे। संजू सैमसन के साथ सूर्य की तुलना मत करो, यह सही नहीं लगता। अगर संजू एक बुरे दौर से गुजरता है तो आप किसी और के बारे में बात करेंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए।" अगर टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को वापस लेने का फैसला किया है तो उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए। हां, लोग बात करेंगे, अपनी राय देंगे लेकिन आखिरकार यह प्रबंधन का फैसला है।"

कपिल देव का मानना है कि सूर्यकुमार यादव जो कि अभी दुनिया के नंबर वन T-20 बल्लेबाज हैं, रोहित और टीम मैनेजमेंट उन्हें मौके देकर कुछ गलत नहीं कर रही। उन्हें अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकुमार के तीसरे मैच में रोहित द्वारा सातवे नंबर पर भेजे जाने पर कहा ""मैच खत्म होने के बाद बात करना बहुत आसान है। हो सकता है कि सूर्यकुमार को नंबर 7 पर भेजने के पीछे उन्हें फिनिशर के रूप में मौका देना था। यह (बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल) एकदिवसीय मैचों में कोई नई बात नहीं है। ऐसा कई बार हुआ है।" कई बार पहले। हां, कई बार ऐसा हो सकता है कि एक बल्लेबाज का आत्मविश्वास डगमगा जाता है अगर उसे नीचे के क्रम में खींचा जाता है। लेकिन यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपने कप्तान को बताए कि 'मैं शीर्ष क्रम में खुद को संभाल सकता हूं।' कोच और कप्तान ने खास सोच समझकर फैसला लिया होगा।"

सूर्यकुमार यादव की आखरी ODI फॉर्मेट के 12 पारियों के आंकड़े :
9, 8, 4, 34 नाबाद, 0, 6, 4, 31, 14, 0, 0, 0

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी