एक बार फिर से काइल जैमिसन का शिकार हुए कोहली, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

बुधवार, 23 जून 2021 (19:36 IST)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्प्टन के एजेस बॉल मैदान पर खेला जा रह है। आज रिजर्व डे का खेल शुरू हो चुका है और अभी तक कीवी टीम का बोलबाला देखने को मिला है।

दिन के पहले घंटे के खेल में ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने सनसनी फैला कर रख दी। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी उन्होंने विराट कोहली को चलता कर दिया। 35.5वें ओवर में जैमिसन ने कोहली का विकेट हासिल कर टीम इंडिया को बड़ा झटका पहुंचाया। जैमिसन की गेंद पर विराट विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग को अपना कैच थमा बैठे और 13 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

पहली पारी में भी 26 वर्षीय जैमिसन ने कोहली को आउट किया था। भारतीय कप्तान की विकेट के साथ सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। किसी ने यह कहा कि आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैच में कोहली का चलना कभी संभव ही नहीं है, जबकि कुछ ने कहा कि आब विराट बूढ़े हो गए हैं।

Kohli nd his bad luck in icc tournament #WTC2021Final pic.twitter.com/zJ2AwF4TYg

— AdarsH Rai ☮ (@speakng_scalpel) June 23, 2021

Virat Kohli when it's time to perform on the big stage pic.twitter.com/zGbQyq6Dkq

— Abhimeyang ™ (@5abhimeyang) June 23, 2021

#ICCWorldTestChampionship

Virat Kohli gets out and After Pujara gets out

Virat to Pujara : pic.twitter.com/05Cv4QgEPI

— Mr_Snowy_07 (@07Snowy) June 23, 2021

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी